एक प्रश्न और एक सेब : मुल्ला नसीरुद्दीन

 एक प्रश्न और एक सेब


एक बार एक आदमी मुल्ला से प्रश्न पूछने लगा। मुल्ला ने उस आदमी के पास सेबों की टोकरी देखी और कहा, ’’ मैं सवाल के जवाब में एक सेब लूंगा’’ उस आदमी ने कहा ठीक है। धीरे धीरे मुल्ला सवालों के जवाब देता गया और सेब खाता गया। उस आदमी के पास सारे सेब खत्म हो गए। अंत में उस आदमी ने पूछा, ’’ ये बात तो बताओ, तुमने इतने सारे सेब कैसे खा लिए।’’ मुल्ला ने कहा, ’’ अब तुम्हारे पास कोई सेब नहीं बचा, मैं तुम्हारे किसी प्रश्न का जवाब नहीं दूंगा।’’  

No comments

Powered by Blogger.