सूर्य जरूरी या चांद : मुल्ला नसीरुद्दीन

 सूर्य जरूरी या चांद


एक बार मुल्ला के दोस्त ने पूछा कि मनुष्य के लिए क्या ज्यादा आवश्यक है। सूर्य या चंद्रमा। मुल्ला, ’’ सूर्य तो दिन की रोशनी में निकलता है, पर चांद तो रात को निकलता है,जब रोशनी की ज़रूरत होती है, इसलिए चांद ज़्यादा आवश्यक है।’’ 

No comments

Powered by Blogger.