नसरूदीन रोया पत्नी के मरने पर नहीं,गधे के मरने पर
नसरूदीन रोया पत्नी के मरने पर नहीं,गधे के मरने पर
एक बार मुल्ला नसरूदीन की पत्नी मर गई। पर मुल्ला ने आंख से एक आंसू भी नहीं टपकाया। लोगों ने सोचा मुल्ला को सदमा लग गया है। पर उसी हफते मुल्ला का गधा मर गया, मुल्ला खूब जोर जोर से रोया। इतना ज़ोर से कि मुल्ला को संभालना ही मुश्किल हो गया। कुछ समय बाद लोगों ने हैरानी से पूछा, ’’मुल्ला, जब तुम्हारी पत्नी मरी तो तुम रोए नहीं, और गधे के मरने पर इतना हाहाकार।’’ मुल्ला ने बड़ी ही मासूमियत से कहा, ’’ पत्नी के मरने पर सभी ने कहा था कि मैं परेशान न होउं, मुझे नई पत्नी ला देंगे। पर गधे के मरने पर किसी ने भी कुछ नहीं कहा। इसलिए मैं जोर जोर से रोया।’’
No comments