सपने में अशरफियां : मुल्ला नसीरुद्दीन
सपने में अशरफियां
एक बार मुल्ला नसरूदीन ने सपना देखा कि कोई आदमी उसे नौ सोने की अशरफियां दे रहा है और खुद दस रख रहा है। मुल्ला ने तुरंत आंख खोलकर अपना हाथ देखा, उसका हाथ खाली था। मुल्ला ने तुरंत आंख बंद की और कहा, ’’ ठीक है मैं नौ अशरफियों में ही काम चला लूंगा।’’
No comments