स्माधी पर पत्थर न लगाना : मुल्ला नसीरुद्दीन
स्माधी पर पत्थर न लगाना
मुल्ला बहुत बूढ़ा हो चुका था और मरने के बेहद करीब था। मुल्ला ने अपनी पत्नी से कहा, ’’ मेरे मरने के बाद मुझे दफना देना, पर मेरी समाधी पर पत्थर न लगाना।’’ मुल्ला की बीवी ने बड़ी हैरानी से कहा, ’’ क्यों?’’ मुल्ला ने कहा, ’’ मैं नहीं चाहता कि जब मैं स्वर्ग जा रहा हूं, तब यह पत्थर मुझे लगे और मुझे चोट पहुंचाए’’
No comments