कब होगा संसार खत्म ? : मुल्ला नसीरुद्दीन

 कब होगा संसार खत्म ?


एक बार एक दार्शनि व्यक्ति ने मुल्ला से कहा, ’’मुझे बहुत साल हो गए हैं, पूरे विश्व में घूमते, शोध करते पर मैं अब भी इस निश्कर्ष पर नहीं पहंुच पाया हूं कि यह संसार कब खत्म होगा, क्या तुम बता सकते हो?’’ मुल्ला ने कहा, ’’ बिलकुल मैं जानता हूं, यह संसार कब खत्म होगा’’ दार्शनिक ने कहा, ’’ क्या तुम अपना ज्ञान मुझ से सांझा करोगे। मुल्ला ने कहा, ’’ जिस दिन मैं मर जाउंगा, उस दिन यह संसार खत्म होगा।’’ दार्शनिक ने कहा, ’’ क्या सच्ची’’ मुल्ला ने कहा, ’’ बिलकुल, कम से कम मेरे लिए तो संसार उसी दिन खत्म होगा।’’ 

No comments

Powered by Blogger.