क्या तुम सो रहे हो : मुल्ला नसीरुद्दीन
क्या तुम सो रहे हो
एक बार मुल्ला का दोस्त मुल्ला के घर आया और मुल्ला के लेटे हुए देखकर बोला मुल्ला, ’’ क्या तुम सो रहे हो?’’ मुल्ला ने कह, ’’ तुमने ऐसा प्रश्न क्यों पूछा?’’ मुल्ला के दोस्त ने कहा, ’’ इसलिए कि मुझे तीन सो रूपए चाहिएं।’’ मुल्ला ने कहा, ’’ तुम्हार पहला प्रश्न बिलकुल सही था, मैं सो रहा हूं। इसलिए मुझे परेशान मत करो और यहां से जाओ।’’
No comments