लालटेन के पीछे लड़ाई : मुल्ला नसीरुद्दीन
लालटेन के पीछे लड़ाई
एक रात मुल्ला और उसकी बीवी सो रहे थे। दोनो ने बाहर दो आदमियों के लड़ने की आवाज़ सुनी। मुल्ला ने कहा, ’’ मैं देखकर आता हूं कि क्या बात है।’’ मुल्ला की बीवी ने कहा, ’’ नहीं, तुम सो जाआ।’’ मुल्ला ने कहा, ’’ठीक है’’ पर बाहर लड़ाई बढ़ती देख मुल्ला ने अपनी लालटेन उठाई और घर से बाहर गया। जैसे ही मुल्ला उनके पास पहुंचा तो उनमें से एक आदमी मुल्ला की लालटेन लेकर भाग गया। नसरूदीन वापस अपने कमरे में आ गया। मुल्ला की बीवी ने मुल्ला से पूछा, ’’ आखिर किसलिए लड़ाई कर रहे थे वे?’’ मुल्ला ने कहा, ’’ मेरी लालटेन के लिए।’’
No comments