मुल्ला के कपड़ों का रोना : मुल्ला नसीरुद्दीन

 मुल्ला के कपड़ों का रोना


मुल्ला की पत्नी को दूसरे कमरे से जोर जोर के रोने की आवाज़ आई, और वह भागकर दूसरे कमरे में गई। मुल्ला की पत्नी, ’’ आखिर इतनी जोर से कौन रो रहा है।’’ मुल्ला, ’’ मेरे कपड़े।’’ मुल्ला की पत्नी, ’’ पर तुम्हारे कपड़े कैसे रो सकते हैं।’’ मुल्ला, ’’ क्योंकि मैं भी मेरे कपड़ों में था, इसलिए।’’ 

No comments

Powered by Blogger.