यह पेड़ चार हज़ार वर्ष पुराना है : मुल्ला नसीरुद्दीन

 यह पेड़ चार हज़ार वर्ष पुराना है


साईटिस्ट:यह पेड़ चार हजार वर्ष पुराना है। मुल्ला: नहीं यह पेड़ चार हजार दो वर्ष पुराना है सांईटिस्ट: तुम ऐसा कैसे कह सकते हो। मुल्ला: क्योंकि तुमने मुझे दो साल पहले भी यही कहा था कि यह पेड़ चार हज़ार वर्ष पुराना है, इसलिए।    

No comments

Powered by Blogger.