किस पर है विश्वास बताओ : मुल्ला नसीरुद्दीन

 किस पर है विश्वास बताओ


मुल्ला के पड़ोसी ने मुल्ला से कहा, ’’ क्या मैं तुम्हारा गधा किराए पर ले सकता हूं।’’ मुल्ला ने कहा, ’’ मुझे बहुत खुशी होती यदि मैं तुम्हें दे सकता, पर मेरा गधा तो पहले ही कोई ले गया है।’’ इतने में मुल्ला की झोंपड़ी से गधे की आवाज़ आई। मुल्ला के पड़ौसी ने कहा, ’’ तुम तो कह रहे थे कि गधा कोई ले गया है।’’ मुल्ला ने कहा, ’’मुल्ला ने तपाक से कहा, तुम्हें मेरी बात पर ज्यादा विश्वास है या अंदर से आती आवाज़ पर।’’  

No comments

Powered by Blogger.