मुझे कोई भी मूर्ख नहीं बना सकता : मुल्ला नसीरुद्दीन
मुझे कोई भी मूर्ख नहीं बना सकता
एक बार बाजार में एक व्यक्ति मुल्ला से कहने लगा कि उसे कोई मूर्ख नहीं बना सकता। मुल्ला ने कहा, ’’ठीक है तुम एक घंटा यहां इंतजार करो मेरा, मैं आता हूं और फिर हम इस बारे में बात करेंगे कि कैसे मैं तुम्हे मूर्ख बना सकता हूं’’ वह आदमी तीन घंटे तक मुल्ला का इंतजार करता रहा पर मुल्ला नहीं आया, अंत में उसने पास वाली दुकान में बैठे आदमी से कहा, ’’ मुल्ला कब आएगा, मैं उसका इंतजार कर रहा हूं कि वो आए और मुझे मूर्ख बनाकर दिखाए’’ उस आदमी ने कहा, ’’फिर तुम्हें यहां रूकने की आवश्यकता नहीं है। क्योकि लगता है तुम पहले ही मूर्ख बन चुके हो।’’
No comments