मुल्ला की स्पीच : मुल्ला नसीरुद्दीन
मुल्ला की स्पीच
एक बार मुल्ला को सभी लोगों के सामने धार्मिक स्पीच देनी थी। पर मुल्ला ने किसी भी विषय पर कुछ भी तैयार नहीं कर रखा था। मुल्ला ने तुरंत ही एक विषय के बारे में सोचा और बोलने लगा। ’’प्यारे लोगों, हमें अपनी पत्नियों को मेकअप करने से ज़रूर रोकना चाहिए, मेकअप करना उचित ही नहीं है बल्कि पाप, कायरतापूर्ण व अपवित्र कार्य हैं। कोई भी व्यक्ति जो अपनी बीवी को मेकअप करने देता है, उसे खुद पर शर्म आनी चाहिए।’’ तुरंत ही दूसरे आदमी ने कहा, ’’पर मुल्ला, तुम्हारी बीवी तो खूब मेकअप करती है’’ मुल्ला ने तुरंत कहा, ’’ हां, यह बात तो है, पर उसपर अच्छा भी बड़ा लगता है, है ना’’
No comments