नसरूदीन की शर्ट का गिरना

 नसरूदीन की शर्ट का गिरना


एक बार मुल्ला नसरूदीन और उसकी पत्नी बालकनी में बैठकर चाय पी रहे थे अचानक हवा का झौंका आया और मुल्ला की टंगी हुई शर्ट उसकी पत्नी के पैरों के पास गिर पड़ी मुल्ला ने जैसे ही यह देखा, भगवान का शुक्रिया अदा करना शुरू किया। मुल्ला की पत्नी ने मुल्ला से कहा, ’’ऐसा क्या हुआ जो आप भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हो।’’ मुल्ला ने कहा, ’’ शुक्र है शर्ट में मैं नहीं था, इसलिए’’ 

No comments

Powered by Blogger.