मुल्ला के घर चोर : मुल्ला नसीरुद्दीन
मुल्ला के घर चोर
मुल्ला नसरूदीन और उसकी पत्नी रात को अपने बैड पर सो रहे थे। मुल्ला की पत्नी चैंकते हुए उठी और कहा ’’सुनो जी, लगता है घर में कोई चोर घुस आया है’’ मुल्ला ने बड़ी ही शांति से उत्तर दिया, ’’ मुझे लगता है चोर को अपना काम करने दो, वैसे भी हमारे घर कुछ ऐसा सामान नहीं है जिसे चोर चुराए।’’ मुल्ला की पत्नी ने मुल्ला को डांटते हुए कहा, ’’मूर्खोंवाली बातें मत करो, ऐसा नहीं हैं,’’ इसलिए जाओ और उसे पकड़ों। फिर मुल्ला ने सोचते हुए कहा, ’’ अच्छा-ऐसा है, ठीक है, तो पहले उसे घर का कुछ अच्छा सामान चुराने दो, फिर मैं उससे वह सामान चुरा लूंगा। आखिर मुझे भी तो पता चले घर में अच्छा क्या रखा है।’’
No comments