पृथ्वी का केंद्र : मुल्ला नसरुद्दीन

 पृथ्वी का केंद्र


एक दिन मुल्ला के दोस्त ने मुल्ला से पूछा, ’’ क्या तुम जानते हो पृथ्वी का केंद्र कहां है।’’ मुल्ला ने तुरंत कहा, ’’बिलकुल, मुझे पता है इस पृथ्वी का केंद्र कहां है।’’ मुल्ला के दोस्त ने कहा, ’’ ठीक है बताओं कहां है। मुल्ला ने कहा, ’’ मेरे गधे के दाएं पैर के खुर के नीचे’’ मुल्ला के दोस्त ने कहा, ’’ तुम इतने यकीन से कैसे कह सकते हो।’’ मुल्ला ने बड़े ही इत्मिनान से कहा, ’’ अगर यकीन न आए तो खुद ही चैक कर लो।’’  

No comments

Powered by Blogger.