मुल्ला नसीरुद्दीन : मुझे तलाक चाहिए
न्सरूदीन: मुझे तलाक चाहिए
मुल्ला नसरूदी अपने गांव में जज के पास गया और कहा कि वह अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहता है पर जब जज ने मुल्ला से पूछा कि उसकी पत्नी का नाम क्या है तो मुल्ला ने कहा ’’मुझे नहीं पता’’ जज बहुत हैरान हुआ और उन्होंने मुल्ला से पूछा, ’’तुम्हारी शादी को कितना समय हुआ है’’ मुल्ला ने कहा ’’पांच साल’’ जज ने हैरान होकर कहा ’’मुल्ला-तुम यह कहना चाहते हो कि शादी के पांच साल बाद भी तुम्हें अपनी पत्नी का नाम नहीं पता’’ मुल्ला नसरूदीन ने कहा ’’ जी, आपने बिलकुल ठीक सुना, मुझे नहीं पता’’ जज ने कहा ’’पर, ऐसा क्यों’’ नसरूदीन ने बड़े ही भोले भाव से कहा ’’क्योंकि मेरा उससे कोई भी सामाजिक रिश्ता नहीं है’’
No comments