नसरूदीन की मंगनी
नसरूदीन की मंगनी
एक बार मुल्ला नसरूदीन की मंगनी हुई। मुल्ला अपनी सासू-मां से मिलने के लिए गया। मुल्ला की सासू ने कहा, ’’ तुम सच सच बताओं, क्या यह तुम्हारी पहली शादी हो रही है।’’ मुल्ला ने कहा, ’’ मैं अपने चार बच्चों की कसम खाकर कहता हूं, यह मेरी पहली शादी हो रही है।
No comments