तीन दुनी चार : मुल्ला नसीरुद्दीन

 तीन दुनी चार


एक बार मुल्ला दूसरे शहर गया हुआ था। वहां एक आदमी ने मुल्ला से पूछा, ’’ तीन गुणा दो कितनी होते हैं’’ मुल्ला ने कहा, ’’ चार’’। उस आदमी ने कहा, ’’नहीं, छः होते हैं’’ मुल्ला ने कहा, ’’ मैं गलत नहीं हूं, दरअसल जिस शहर से मैं हूं वहां का गणित यहां के गणित से अलग हैं, इसलिए।’’ 

No comments

Powered by Blogger.